Tuesday, October 18, 2011

इश्क़ का आगाज़ है, कुछ मत कहो

ग़ज़ल


इश्क़ का आगाज़ है, कुछ मत कहो
नग़्माख्वा दिल – साज़ है, कुछ मत कहो
वो अभी नाराज़ है, कुछ मत कहो
दिल शिकस्ता साज़ है, कुछ मत कहो
प्यार भी करता है गुस्से की तरह
उस का यह अदांज़ है कुछ मत कहो
बाँध कर पर जिसने छोड़े हैं परिन्दें
वो कबुतर बाज़ हैं कुछ मत कहो
चीख़ती हैं, बेजुबाँ ख़ामोशियाँ
ये वही आवाज़ है, कुछ मत कहो
अब है चिड़िया का मुहाफ़िज़ राम ही
पहरे पे इक बाज़ है, कुछ मत कहो
कमसिन अपनी है ग़ज़ल जैसी भी है
हम को इस पर नाज़ है, कुछ मत कहो

आसमॉ पर मेघ काले जब से गहराने लगे


ग़ज़ल


आसमॉ पर मेघ काले जब से गहराने लगे
भूल – बिसरे – से फ़साने मुझको याद आने लगे
देखते ही मुझ को उठ कर बज़्म से जाने लगे
जाने क्युँ मुझ से वो अब इस दर्जा कतराने लगे
मैंने पूछा, कैसे ख़ुश रहते हैं आप इस दौर में
कुछ न बोले, मुझ को देखा और मुस्काने लगे
तुम से मिलने की मेरी बेचैनीयों ने ये किया
रो पड़े अहसास और जज़्बात घबराने लगे
तुम को देखा, ख़ुश्क आँखें अश्क़ बरसाने लगीं
रेत का सागर था दिल में खेत लहराने लगें
इक नदी सी भर गई है मेरे घर के सामने
कागज़ी नावों में बच्चे झूमने – गाने लगे
रात को युँ देर से घर लौटना अच्छा नहीं
सहमे – सहमे रास्ते मुझ को ये समझाने लगे
जो कि मिस्ले – तिफ़्ले थे कल तक वही कमसिन हमें
अब जहाँदारी ज़माने भर की सिखलाने लगे
कृष्णा कुमारी
सी–368, मोदी हॉस्टल लाईन तलवंडीं,कोटा राज.

Friday, October 7, 2011

कम से कम सामान रखना

कम से कम सामान रखना

ज़िन्दगी आसान रखना

फ़िक्र औरों की है लाज़िम

पहले अपना ध्यान रखना

हर कोई कतरा के चल दे

ऐसा क्या अभिमान रखना

भीड़ में घुलमिल के भी तू

अपनी कुछ पहचान रखना

ज्ञान बिन है व्यर्थ जीवन

कम से कम ये ज्ञान रखना

कर निबह काँटों से लेकिन

फूल का भी ध्यान रखना

तेरे दिल में जिसका दिल है

उस में अपनी जान रखना

हिज्र मज्ब़ूरी है कमसिन

वस्ल का अरमान रखना

लोग मतलब में दिवाने हो गये

लोग मतलब में दिवाने हो गये

कुछ ज़ियादा ही सयाने हो गये

हाल उसका मुझसे अब क्या पूछिये

उसको देखे तो ज़माने हो गये

हम तो यूँ ही हो गये जल्वानुमा

आप तो सचमुच दिवाने हो गये

मैंने रख दी सामने मज़बूरियाँ

वो ये समझे फिर बहाने हो गये

अस्ल सूरत देखना मुम्किन नहीं

आइने इतने पुराने हो गये

कब से दोहन कर रहा है आदमी

तंग क़ुदरत खज़ाने हो गये

बन के बच्ची खेलूँ कमसिन किस के साथ

अब तो बच्चे भी सयाने हो गये

‘फिर और महिला दिवस’

फिर और महिला दिवस

एक बार फिर

पुरूषों ने मना लिया

एक औरमहिला दिवस

ज़माने भर के ताम-झाम

औपचारिकतायें

कर ली गई पूरी

ख़ुब बढ़ा-बढ़ा कर

चढ़ा-चढ़ा कर

किया गया नारी को

महिला मण्डित

मीडिया ने भी

बहती गंगा में

मल-मल कर

धोये हाथ

चंद चर्चित नारियों को

करके हाईलाईट

पृष्ठ भर-भर कर

बटोर ली वाही-वाही

(उन महिलाओं का क्या

जिनके लिये 8 मार्च

महज काली लकीरें हैं)

……… हा……..……..हा

महिलायें हैं कि

फूली नहीं समाई

लेकिन

इस भारी-भरकम

शोर-शराबे में

कुचल कर रह गई

उन महिलाओं की

हृदय-विदारक चीख़-पुकार

हर दिन की तरह

इस दिन भी आई

जो किसी किसी तरह

कोई कोई / अपराध की

चपेट में

हर सैंतालीस मिनिट में

हुई बलात्कार की शिकार

किया गया / हर चौवालीस

मिनट में अपहरण

इसी दिन भी

उन्नीस महिलाओं को

दहेज की भभकती आग में

जलना पड़ा / धूधू कर

छेड़छाड़ से हुई आहत

चौरासी नारियाँ

हर तीसरी मादा को

सहना पड़ा / क़रीबी रिश्तेदारों

का अत्याचार

चलिए / घरेलु हिंसा को

मारिए गोली

लेकिन (निर्ममता की सारी

हदें पार कर)

धारदार कैंची से

वात्सल्य-रस में / शराबोर

असंख्य मासूम / मादा-भ्रूणों के

छोटे…..छोटे ……..छोटे

टुकड़े करते / खूनी हाथ

बना देते हैं / जिसकी कोख को

क़त्लगाह…………!!!

वह

बेचारी औरत ???