मेरी सादादिली नहीं जाती
उस की दीवानगी नहीं जाती
वो समझ जाए तो ग़नीमत है
बात दिल की कही नहीं जाती
ख्व़ाहिशें मेरी कम नहीं होती
उन की दर्यादिली नहीं जाती
दोस्ती उम्र भर नहीं रहती
उम्र भर दुश्मनी नहीं जाती
मैं यूँ ख़ामोश रह गई उन से
बात कड़वी सुनी नहीं जाती
“कमसिन” उन के सितम नहीं रुकते
अपनी भी ख़ुदसरी नहीं जाती
• कृष्णा कुमारी
“चिरउत्सव” सी – 368, मोदी हॉस्टल लाईन
तलवंड़ी, कोटा - 324005 (राजस्थान)
फोनः-0744-2405500,
मोबाइलः 9829549947
उस की दीवानगी नहीं जाती
वो समझ जाए तो ग़नीमत है
बात दिल की कही नहीं जाती
ख्व़ाहिशें मेरी कम नहीं होती
उन की दर्यादिली नहीं जाती
दोस्ती उम्र भर नहीं रहती
उम्र भर दुश्मनी नहीं जाती
मैं यूँ ख़ामोश रह गई उन से
बात कड़वी सुनी नहीं जाती
“कमसिन” उन के सितम नहीं रुकते
अपनी भी ख़ुदसरी नहीं जाती
• कृष्णा कुमारी
“चिरउत्सव” सी – 368, मोदी हॉस्टल लाईन
तलवंड़ी, कोटा - 324005 (राजस्थान)
फोनः-0744-2405500,
मोबाइलः 9829549947
No comments:
Post a Comment